Archives CELEBRATION OF HINDI DIWAS ON 29 SEPT 2016

CELEBRATION OF HINDI DIWAS ON 29 SEPT 2016

भारतीय दूतावास पेजिंग हिंदी दिवस का आयोजन २९ सितम्बर २०१६

भारतीय दूतावास, पेजिंग में "हिंदी दिवस" का आयोजन कियागया।आयोजित कार्यक्रम में राजदूतावास के कर्मचारी तथा पेजिंग में हिंदी पढ़ने वालेचीनी विद्यार्थी शामिल हुए।

राजदूतावास के उप प्रमुख श्री अमित नारंग ने श्रोताओं को सम्बोधित करते हुएहिंदी भाषा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा की हिंदी भाषा एक बहुत ही सुंदर माध्यमहैं जिससे प्रत्येक भावना और गम्भीर विचार बहुत आसानी से व्यक्त किया जा सकता हैं।

दूतावास द्वारानिबंध लेखन और कविता प्रतियिगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। निम्बंध का शीर्षक था"दीपावली का त्योहार" और दूसरा शीर्षक था "भारत के विकास मेंयुवाओं का योगदान"। इन प्रतियोगिताओं में चीनी विश्वविद्यालयोंमें हिंदी पढ़ रहे छात्रों ने भाग लिया।दूतावास के अफ़सरों और उनके परिवारों ने भीइन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को सराहा गया और प्रथम आने वाले प्रतियोगी को पुरस्कार दिया गया।

५ सितम्बर कोशिक्षक/शिक्षिका दिवस के उपलक्ष्य में राजदूतावास के उप प्रमुख ने राजदूतावासके सांस्कृतिक केंद्र के योग, संगीत ऐवमनृत्य और तबला के शिक्षकों को पुरस्कारों से सम्मानित किया और उनके कम और हुनर कीसराहना करी।